आज कितना बदल गया है इंसान...?

गणतंत्र को बचाना है तो भ्रष्ट मंत्रियों को जनयुद्ध के जरिये सरे आम फांसी देनी होगी......

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

आपका जवाब महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश और समाज के हालात को सुधारने में मददगार होगा।

प्यारे देशवासियो,

हमने एक परिचर्चा का आयोजन किया है जिसमें आपको केवल तीन सवालों के जवाब सिर्फ तीन-तीन सौ शब्दों में देने का आग्रह है। ये तीनो सवाल इस लिंक पर हैं। आपका जवाब महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश और समाज के हालात को सुधारने में मददगार होगा। 

1. उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के पास हर सबूत_गवाह को मिटाने की क्षमता होती है । इसलिए,अगर उन पर हत्या,बलात्कार,लूट या गद्दारी का आरोप लगे तो सरकारी टीवी चैनल पर उनकी ब्रेनमैपिंग/लाइ डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए या नहीं ? 

2. ऐसी कौन सी व्यवस्था हो जिससे कोई भी पार्टी संवैधानिक लूट (जैसा कि विदेशी डील में होता है जिसमें हज़ारों करोड़ रूपए की दलाली दी जाती है) प्रमाणित होने पर सज़ा से बच न सके ?

3. हर पार्टी के नेता उद्योगपतियों के जरिये देश,समाज को लूटते हैं उनको अनैतिक फायदा पहुंचाकर और सरकारी उद्योग-धंधों को बंद कर अपने सत्ता में बने रहने और सामान्य, सच्चे नागरिकों को सत्ता से दूर रखने की आवारा पूंजी वाली व्यवस्था करते हैं। यही व्यवस्था देश की जनता को लूटती है और भ्र्ष्ट नेता/सांसद/विधायक को मालामाल करती है। आख़िर, यह व्यवस्था कैसे ख़त्म हो ताकि कोई भी सांसद या पार्टी भविष्य में ऐसा न कर पाये ?

इस परिचर्चा में भाग लेने वाले चार सर्वोत्तम जवाबों को ढाई-ढाई हज़ार रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा और इंटरनेट पर उन्हें समुचित कवरेज़ भी दिलाया जाएगा।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

संवैधानिक बेशर्मी और बेहयापन का अंत कैसे ?

मेरे प्यारे देशवासियों , 
देश की सभी जाँच एजेंसियां ,संवैधानिक संस्थाएं,यहाँ तक की देश के प्रधानमंत्री और देश के सुरक्षा सलाहकार भी अपने कर्तव्निष्ठता के साथ आपराधिक लापरवाही बरत रहें हैं ,चारो तरफ #अराजकता_लूट_शर्मनाकभ्र्ष्टाचार_देशकेनागरिकोंकोठगना_धोखा देना और कोई सच्चा नागरिक  आवाज उठाये तो उसे पूरी सरकारी ताकत से दबा देना यही अब भारत सरकार का #कर्म_कुकर्म बन गया है,#गद्दार_लुटेरे वो भी बरे_बरे सत्ता में बैठे लोगों के सहयोगी नहीं बल्कि साझेदार हैं ? ऐसे में सवाल उठता है की देश की व्यवस्था कैसे ठीक होगी एक तरफ सच्चे नागरिकों के पास #ईमानदारी_नैतिकता का 15000 से 50000 है तो दूसरी और #गद्दार_लुटेरों के पास 15000 करोड़ से 500000 करोड़ की लूट की दौलत जिससे वो हर #सच्चेनागरिक की आवाज को कभी भी किसी प्रकार से दबा सकते हैं ,ऐसे में गंभीर सवाल की भारत सरकार सिर्फ #गद्दार_लुटेरों की सुरक्षा के लिए है या #सच्चे_सद्चरित्र_देशभक्त_नैतिक नागरिकों की रक्षा के लिए ये कौन तय करेगा और कैसे तय होगा ? पूरे देश की मीडिया आवारा पूंजी के मदारी के डोर पे नाच रहा है जो पत्रकार #सत्य_नैतिकता_न्याय के लिए काम कर रहे हैं उनको किसी भी प्रकार की ना तो सरकारी सहायता मिलती है और ना ही सुरक्षा जो #गद्दार_लुटेरों के इशारे पे प्रोपेगेंडा फैलाते हैं उनको हर तरह की सुख सुविधा मिली हुयी है ? #सच्चाई_अच्छाई के मार्ग पर चलकर जीना आज मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है ......

अतः हमने फैसला किया है की ---------- हम लोग मिलकर #भारत_सरकार और #सर्वोच्च_न्यायालय से मांग करें की जो भी सच्चा नागरिक शिक्षित है और जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम है और उसका जीवन बेदाग है उसे पूरे देश में #भ्र्ष्ट_उद्योगपतियों_सांसदों_मंत्रियों_विधायकों तथा भ्र्ष्ट अफसरों की खुपिया जाँच का अधिकार मिले ,सत्ता में बैठे यहाँ तक की देश के #PMOINDIA में बैठे लोगों के #गद्दार_लुटेरों के साथ #सांठ_गांठ का पता लगाने का भी अधिकार मिले साथ ही ऐसे लोगों को विशेष नागरिक का दर्जा देकर उनको सरकारी आर्थिक सहायता मिले जिससे उनकी #ईमानदारी_नैतिकता_कर्तव्यनिष्ठता आर्थिक अभाव में किसी के हाथ की कठपुतली ना बने और वो #देशहित_समाजहित में देश के लुटेरे गद्दारों को सलाखों के पीछे भेजने में एक अहम् रोल अदा कर सके ,ऐसे विशेष नागरिकों को देश के किसी भी #गांव_शहर में जाकर सरकारी योजनाओं में चल रही धांधली,असामाजिक तत्वों पे कार्यवाही में आपराधिक लापरवाही,महिलाओं के प्रति संगठित अपराध,#ठगी_धोखाधड़ी,रात में भ्र्ष्ट पुलिस अधिकारीयों के #सांठ_गांठ से होने वाले जघन्य अपराध की जाँच का अधिकार हो वो अपनी रिपोर्ट हर तीन महीने पे देश के #प्रधानमंत्री_सर्वोच्चन्यायालय_के_मुख्य_न्यायाधीश और देश के राष्ट्रपति को भेजने के लिए बाध्य होंगें जिसपर एक साल में #तर्कसंगत_न्यायसंगत कार्यवाही करना हर सरकार की बाध्यता होगी क्योकि रिपोर्ट सामाजिक जाँच और नागरिकों से #बात_चीत के आधार पर इकठ्ठा किये गए सबूतों के आधार पर होगा ,जो विशेष नागरिक दुर्भावना,पूर्वाग्रह,नीजि स्वार्थ के आधार पर झूठी रिपोर्ट बनाएंगे उनकी जाँच अधिकारी की पात्रता समाप्त होगी और उनके ऊपर भी कार्यवाही का प्रावधान होगा।  

मेरी हार्दिक इक्षा है की हर #सच्चा_सद्चरित्र नागरिक सरकारी खर्चे पे देश की कुव्यवस्था को मिटाने में निर्धारित समय सीमा में कुछ ऐसा करे की व्यवस्था #सत्य_न्याय_कर्तव्यनिष्ठता के आधार पर चलने लगे जो काम सरकारी कर्मचारियों का है उस काम के लिए देश के नागरिकों को अदालत के चक्कर ना काटना परे।  आप लोगों की क्या राय है इस सोच को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है और भी बेहतर तरीके से, आपसे निवेदन है ---अपना बहुमूल्य राय जरूर लिखे ...........

बुधवार, 24 अगस्त 2016

झूठा सबूत इकठ्ठा करना ,गवाह को धमकाना और उसको झूठ बोलने के लिए बाध्य करना जघन्य अपराध घोषित हो.........

झूठा सबूत इकठ्ठा करना ,गवाह को धमकाना और उसको झूठ बोलने के लिए बाध्य करना ,सच्चे सबूत को मिटाना,पैसा लेकर झूठ फैसला लिखना ये कुछ ऐसे काम हैं जो आज देश में जघन्य अपराध घोषित हो जाय तो ज्यादातर नामी वकील जेल में होंगे और साथ ही कई उच्च व सर्वोच्च न्यायालय के जज भी ? 
वर्चस्व किसका है ये उतना महत्वपूर्ण नहीं, महत्वपूर्ण ये है की न्यायालय में सत्य पे फैसला होता है या सत्य को झूठ खरीद लेता है पैसों के दम पे ? जज के योग्य बेटे जज बने इसमें कोई बुराई नहीं ,नेता के बेटे नेता बने इसमें भी कोई बुराई नहीं, लेकिन अगर नेता और जज इंसानियत व सत्य का खून चूसने लगे तो बुराई है ?#PMOINDIA #NARENDRMODI #IAS#IPS
#JUSTICEININDIA

शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

क्या सर्वोच्च न्यायालय सत्य,न्याय ,ईमानदारी व अच्छाई का कब्रगाह बनता जा रहा है ..... ????????

दोस्तों एक बहुत ही बुरी खबर है की दुर्गा शक्ति नागपाल निलंबन मामला सर्वोच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया है ......क्या सर्वोच्च न्यायालय सत्य,न्याय ,ईमानदारी व अच्छाई का कब्रगाह बनता जा रहा है ..... आप लोगों से बिनम्र आग्रह है की इस मुद्दे को हर स्तर पे पूरी ताकत से उठायें .....सर्वोच्च न्यायालय का यह कदम इंसानियत व ईमानदारी के विरुद्ध है जिसका हमसबको मिलकर विरोध करना ही होगा ........

रविवार, 15 मई 2011

आज गणतंत्र,इंसानियत तथा समूचे देश व समाज को बचाने के लिय हर नागरिक को धारण करना होगा नरसिंह अवतार....

उच्च संवेधानिक पदों पे शर्मनाक बेशर्म भ्रष्टाचारियों के बैठे होने से तथा पूरे देश में  इनके कुकर्मी पार्टनर उद्योगपतियों के लूट और अराजकता से इस देश की स्थिति ऐसी हो गयी है जहाँ सत्य बोलना,न्याय की आशा रखना व ईमानदारी से कर्म करना प्रहलाद की भक्ति की तरह हो गया है जिसे हर सत्य के लिए दंड दिया जाता था और जिसके दुखों का अंत भगवान श्री हरी विष्णु ने नरसिंह का अवतार लेकर हिरन्यकश्यप का वध कर किया था | 




आज इस देश की हालत ये है की असत्य,अन्याय,शर्मनाक भ्रष्टाचार,कुकर्म,हरामखोरी
,बेईमानी ,लूट,धोखेबाजी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल में डाल दिया जाता है,हर जगह अपमानित व प्रतारित किया जाता है,जो लोग भ्रष्टाचार,अन्याय,कुकर्म को चुपचाप सह लेते हैं वो मुर्दों की तरह जिन्दा हैं और जो लोग शर्मनाक भ्रष्टाचार,कुकर्म,लूट,देश व समाज के साथ गद्दारी,पैसों व उद्योगपतियों की दलाली ,वेश्यावृति व महिलाओं के योन शोषण के व्यापार के वदौलत चुनाव जीतते हैं वो मंत्री,प्रधानमंत्री के पद पर बैठकर ऐश कर रहें हैं....सर्वोच्च न्यायालय के  ज्यादातर न्यायाधीशों पर भी शर्मनाक भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है तथा न्याय व सत्य को बेचकर अरबपति बनने का प्रमाण है...
 
 
 
आज जो व्यक्ति मायावती,मनमोहन सिंह,सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,शरद पवार,प्रणव मुखर्जी जैसों बेईमानो की हत्या करने की नहीं सोचता वो मन ही मन दलित विरोधी ,सवर्ण विरोधी,गरीब विरोधी,समाज विरोधी,देश का गद्दार तथा इंसानियत का दुश्मन मानता है अपने आपको ....क्योकि इन कुकर्मियों का जिन्दा रहना पूरी इंसानियत के लिए ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि खतरनाक भी है....आज बेईमानों की जय नहीं बल्कि इन साले असंतुलित बेईमानो व धनपशुओं का सर धर से अलग कर देने की जरूरत है और ऐसा करने की शपथ अब इस देश की जनता को लेना ही होगा...कुकर्मियों,गद्दारों व लूटेरों से देश व समाज को बचाना ही धर्मसंगत और एक सच्चे इंसान का कर्तव्य है. जिसकी व्याख्या संविधान में भी है और कानून भी इसकी इजाजत देता है की जब कुकर्मी और भ्रष्टाचारी से अपनी रक्षा करने का कोई उपाय ना हो तो उसकी हत्या करना कानून संगत है ..जब भ्रष्ट जजों पे दवाब होगा तबजाकर सत्य व न्याय की असल परिभाषा लिखी जाएगी अभी तो सत्य व न्याय को भ्रष्ट अरबपति वकीलों व जजों के गठजोड़ से बेचा व ख़रीदा जाता है बस ,यही कारण है की 64 वर्षों के आजाद भारत में एक भी भ्रष्ट मंत्री,सांसद ,विधायक ,जज या अधिकारी को आजीवन कारावास या फांसी की ना तो सजा हुयी है और ना ही इनके काले धन को जप्त कर देश के जरूरत मंदों में बांटा गया है...अब हमें अपने बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने भेजने के वजाय इन भ्रष्ट और कुकर्मी नेताओं की तस्वीर दिखाकर यह बताना और सिखाना होगा की ये सब साले पूरी मानवता के दुश्मन हैं और इनको और इनके खानदान को किसी तरह ख़त्म करना ही तुम्हारे जीवन का लक्ष्य है....वैसे भी इन साले भ्रष्टाचारियों और इनके कुकर्मी उद्योगपतियों ने अब स्कूलों को भी वेश्यालय व ऐय्यासी का अड्डा बना दिया है जहाँ चारित्रिक शिक्षा का तो नामों निशान ही नहीं बल्कि ज्यादातर स्कूल दुकान बन चुके हैं...शिक्षा की निति को इन लोगों ने ऐसा बर्बाद किया है की छात्र पढने के लिए चोरी,पॉकेटमारी व होटलों में काम करने को मजबूर हैं तो छात्रायें  देह बेचने को मजबूर हैं और शिक्षक भडुओं का रोल निभा रहें हैं अपनी नौकरी बचाने तथा पेट पालने के लिए...



निश्चय ही हमारे इस विचार को कुछ लोग हिंसात्मक तथा उग्र विचारों वाला कह सकते हैं लेकिन उनसे मेरी प्रार्थना है की वो अपने आस-पास के किसी सरकारी कार्यालय,अदालत,जिलापदाधिकारी के कार्यालय में जाकर लोगों को अपने अधिकारों के लिए रोज मरते हुए देखें तथा देश में बेतहासा महंगाई व शरद पवार तथा मुकेश अम्बानी जैसों के दौलत में बेतहासा वृद्धि की विवेचना करें जिससे रोज ना जाने कितने लोग मौत को गले लगाते हैं जिसे हमारे देश की पूंजीपतियों की दुकान बन चुकी मिडिया उजागर भी नहीं करती के बारे में एक बार जरूर सोचें...

हालाँकि मैं ऐसे मुद्दों को तथा सत्य,न्याय व ईमानदारी के रास्ते पे चलने वालों को हर हाल में सुरक्षा,सहायता तथा सहयोग के लिए एक IAC-Blog media investigation and social audit wing नाम से एक केंद्र की स्थापना के लिए कई ब्लोगरों के साथ आर्थिक सहयोग तथा इसकी कार्यप्रणाली के संचालन के मुद्दों पर विचार विमर्श कर रहा हूँ ..जिससे ताकतवर कुकर्मियों से सच्चे इंसान की यथा संभव सुरक्षा की जाय | आज हर इंसान के अन्दर असुरों के संघार की शक्ति का सदुपयोग कर भ्रष्ट मंत्रियों,सांसदों,विधायकों तथा अधिकारियों के आसुरी गतिविधयों से सख्ती से निपटने की जरूरत है दूसरा कोई उपाय नहीं है इस देश व समाज में शक्ति के संतुलन की तथा खुद को सुरक्षित करने की ... 

सोमवार, 11 अप्रैल 2011

जन लोकपाल यानि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे भ्रष्टाचारी की भी जाँच करने वाला शक्तिशाली पदाधिकारी ....

सरकारी लोकपाल धोखा है,इस देश पे वो ही राज करेगा जो जन लोकपाल बिल पास करेगा जैसे नारों से पिछले तीन महीनों से दिल्ली गूंजती रही और आख़िरकार 5 अप्रेल 2011 से शुरू हुआ अन्ना हजारे जी का अनसन 9 अप्रेल को जन लोकपाल के लिए संयुक्त समिति बनाने का सरकारी नोटीफिकेसन मिलने तथा अन्ना के अनसन की समाप्ति के साथ इन नारों पे लगाम लगकर इस देश में एक स्वतंत्र जाँच एजेंसी के निर्माण की शुरुआत हो गयी जिसका मुखिया जन लोकपाल कहलायेगा | आज हर वो इंसान गर्व महसूस कर रहा है जो इस पूरे अभियान का हिस्सा रहा क्योकि उसे एक ऐसा मंच मिलने वाला है जिसपर वह अपने सांसद,विधायक,मंत्री,जिला पधाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के भ्रष्टाचार की शिकायत कर पायेगा नियत समय में जाँच पूरी कर कार्यवाही की आशा के साथ | निश्चय ही ये इस देश में सड़ चुकी निगरानी व कार्यवाही की व्यवस्था को जिन्दा करेगा और असल आजाद प्रजातंत्र को मजबूत करेगा |

आपलोग भी देखिये इस मुहीम की कुछ शानदार विडिओ व तस्वीर...
शिव खेरा(समाज सेवक व शोधकर्ता ) दिल्ली के जंतर मंतर पर रात के 11:48 मिनट पर india against corruption की मुहीम में रजिस्टर होते हुए..
रमेश झा जी जो गणित के शिक्षक है दिल्ली विश्वविध्यालय में ने भी अन्ना हजारे जी के साथ पांच दिन आमरण अनसन किया भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए..
संजीव छिब्बर जो पेशे से केंसर के शल्य चिकित्सक हैं ने भी पांच दिनों तक आमरण अनसन कर अन्ना  हजारे जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुहीम में अपना कीमती योगदान दिया..
युवाओं ने इस मुहीम में पूरे जोश और जुनून के साथ हिस्सा लिया..इस मुहीम की कामयाबी के लिए किसी ने एक साल अपने IAS की तैयारी को टाल दिया तो किसी ने अपने पढाई के साथ साथ इस मुहीम को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने का हरसंभव प्रयास किया..
राष्ट्रिय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति जैसे कई गैर सरकारी संगठनों का जोरदार समर्थन मिला इस मुहीम को..

पूर्व आयकर आयुक्त विश्व बंधू गुप्ता जी ने मुझसे बातचीत में जंतर मंतर पर कहा की कौन कहता है की मनमोहन सिंह इमानदार है...?  इसदेश के सारे बरे मोहरे ही चोर हैं |
इस मुहीम में पत्रकारों ने अपनी नौकरी नहीं बल्कि इस मुहीम को अपना मुहीम समझ कर साथ दिया मेरे मित्र अनुराग मुस्कान ने इस मुहीम की जीत के बाद इसे पूरे देश की जीत व आजादी के बाद का सबसे बरा जश्न बताया ,उनके चेहरे पे पूरे देश की ख़ुशी देखकर मैं भी ख़ुशी से झूम उठा ,इस मुहीम में कई ब्लोगरों ने भी सराहनीय सहयोग दिया जिनमे पदम् सिंह जी ,खुशदीप सहगल जी,अजय कुमार झा जी,रमेश जैन जी,राजेश शर्मा जी इत्यादि का नाम प्रमुख है | काश इस देश के हर व्यक्ति को ख़ुशी मिल जाती इस जन लोकपाल के द्वारा स्थापित सुशासन से ...?

सोमवार, 21 मार्च 2011

आज इस गणतंत्र को आपदा से बचाने के लिए 5 स्टार चरित्र की आवश्यकता है......


आज इस देश में चारो तरफ 5 स्टार मॉल,होटल,एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन इत्यादि बनाने के लिए सैकड़ों व हजारों करोड़ निवेश किये जा रहें हैं ,हर तरफ 5 स्टार सुविधाओं की चमक-धमक को जोर-शोर के साथ प्रचारित और उसको अपनाने को प्रेरित किया जा रहा है | यहाँ यह बता देना आवश्यक है की 5 स्टार प्रमाणपत्र उन्नत किस्म के बेहतर सुविधा के लिए दिया जाने वाला प्रमाणपत्र है |


अब जरा यह देखें की 5 स्टार सुविधा की और अग्रसर होते भारत में क्या वास्तव में 5 स्टार सुविधा सामाजिक व मानवीय सरोकार से भी जुरा है ..?


अगर ईमानदारी से इस सवाल का जवाब तलाश करें तो पायेंगे की 5 स्टार सुविधा तब फायदे मंद है जब पूरे देश में 5 स्टार सरकारी काम-काज की व्यवस्था हो,नागरिक 5 स्टार के कर्तव्य निर्वाह के लिए आतुर व प्रेरित हों,सरकारी कर्मचारी,मंत्री,सांसद तथा विधायक जनहित व देशहित में 5 स्टार चरित्र का पालन करते हों | पूरी सरकारी व्यवस्था तय समय में नागरिकों के मूलभूत जरूरतों जैसे रोटी,कपडा,मकान,शिक्षा ,न्याय इत्यादि को पूरा करने में 5 स्टार रूप में तत्पर हो | लेकिन हमारे देश में 5 स्टार सुविधा के लिए सरकार और निजी क्षेत्र जिस प्रकार से दिल खोलकर निवेश कर रही है उतना ही मानवीय जीवन के लिए मूलभूत साधन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है | इसकी वजह अगर ढूंढें तो दिमाग पर जोड़ डालने के बाद एक बात जो सबसे पहले आती है वह है हमारे शीर्ष राजनेताओं का चारित्रिक पतन जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था 5 स्टार स्तर की बदबूदार हो चुकी है | बेईमान लोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे सत्य व न्याय की रक्षा के लिए सृजित पदों पर पहुँच चुके हैं | किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी काम बिना रिश्वत या सिफारिस के नहीं होता है,देश के विभिन्न सेवा आयोगों में योग्यता के आधार पर नियुक्ति ना होकर पैसों के बल पर पदों को बेचा जा रहा है,राज्य सभा में त्याग और जनहित की भावना की जगह बेईमान और गद्दार लोग विभिन्न पार्टियों को पैसा देकर सांसद बन रहें हैं ,देश की संसद जिसके ऊपर हर एक नागरिक के हितों और जीवन की रक्षा का दायित्व है वो सिर्फ धनपशुओं की रक्षा और देश को लूटने वाले गद्दारों को बचाने का कानून बनाती है | जिसका सबूत है की 64 वर्षों में लगभग 90 प्रतिशत मंत्री शर्मनाक स्तर के भ्रष्टाचार में लिप्त रहे होंगे लेकिन एक को भी आजीवन कारावास या फांसी नहीं हुयी है | पहले मंत्री लूटते थे लेकिन अब उनके रिश्तेदार भी देश व समाज को लूट रहें हैं ,जिसका ताजा उदाहरण सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के अरबपति बनने का है |




देश के राष्ट्रपति के पद के लिए भी इस देश के राजनेताओं को एक व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे पूरा देश अंतरात्मा से सम्मान दे सके,मुख्य सतर्कता आयुक्त पी.जे.थोमस की नियुक्ति को सर्वोच्च न्यायलय को अवैध ठहराना परा ,राष्ट्रपति के पद पर प्रतिभा पाटिल और मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्ति की सूक्ष्म व्यवहारिक विवेचना का अधिकार भी अगर सर्वोच्च न्यायालय को होता तो शायद ये दोनों नियुक्तियां भी अवैध घोषित होने योग्य ही होती ..?



खैर ये बरी लम्बी बहस का मुद्दा है ...हम बात कर रहे थे 5 स्टार की......हमें लगता है की 5 स्टार सुविधा के लिए इस देश में लोग इंसानी संवेदना के साथ गद्दारी करने के साथ-साथ देश व समाज के साथ भी गद्दारी कर रहें हैं | अगर इतने 5 स्टार होटल,माल,एयरपोर्ट बन जाने से 5 स्टार वाली गुणवत्ता आती तो हमारे देश का एक भी मंत्री तो इमानदार होता ...? बल्कि देखा जाय तो ज्यों-ज्यों 5 स्टार सुविधाओं की बढ़ोतरी हो रही है त्यों-त्यों समाज में बेईमानी और सरकार में भ्रष्टाचार का स्तर शर्मनाक रूप से बढ़ रहा है | 5 स्टार होटलों का वे लोग ज्यादातर उपयोग कर रहें हैं जो घोटाले और भ्रष्टाचार कर देश व समाज को ठगतें हैं ,ऐसे लोगों के किस्से कम ही सुनने को मिलतें हैं की 5 स्टार विश्वविध्यालय से पढाई करके कोई छात्र 5 स्टार स्तर की मानवीय सेवा के लिए इस देश के गांव के लोगों की सेवा में तन-मन से जुट गया हो या कोई डॉक्टर इस देश के गांव के लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया हो | पेट भरना सबकी मजबूरी है लेकिन क्या हमारे देश के राजनेताओं का पेट इतना बरा हो गया है की 5 स्टार स्तर की तरक्की के ढोंग तले पूरी मानवता के आधार संवेदनशील चरित्र को ही बेच देने पर आमादा हैं ...? क्या हम 5 स्टार सुविधा के उपयोग के लिए बेईमानी और देश व समाज के साथ गद्दारी को मजबूर हैं ....? इस देश के अरबपतियों में से कुछ एक को छोर दें तो ऐसा ही प्रतीत होता है की पैसा उनके लिए देश व समाज से बढ़कर है और वे इंसान नहीं धनपशु हैं....?



ऐसे दर्दनाक अवस्था को देखते हुए यही कहा जा सकता है की इस देश को सबसे पहले 5 स्टार चरित्र निर्माण की दिशा में निवेश करने की जरूरत है ,इस देश की सरकार को नागरिकों को ये एहसास कराने की जरूरत है की आप इमानदार और चरित्रवान बनिए सरकारी खजाना आपकी सेवा में हाजिर है लेकिन अगर आप बेईमानी और चरित्रहीन हैं तो आपको फांसी और आजीवन कारावास निश्चित ही नसीब होगा और इस देश के उद्योगपतियों को भी फांसी पे नहीं चढ़ना है तो अपने गद्दारी और इस देश को लूटकर बनाये गए धन,साधन और संसाधन को इस देश में हर नागरिक को उच्च चरित्र और आदर्श इंसान बनाने की चारित्रिक शिक्षा के लिए खर्च करे | ऐसा नहीं करने वाले भ्रष्ट मंत्री व उद्योगपतियों की संपत्ति भी अब जप्त होगी और फांसी या आजीवन कारावास भी होगा...क्योकि असल 5 स्टार चरित्र के मालिक व त्यागी सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे जी 5 अप्रेल 2011 से दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हरताल पर बैठ रहें हैं इसी उद्देश्य से और उनके साथ पूरा देश बैठेगा भूख हरताल पर एक न एक दिन | इसलिए आपसब से भी आग्रह है की 5 स्टार चरित्र को अपनाइये और इस देश के भ्रष्ट मंत्रियों,सांसदों,विधायकों तथा उनके धनपशु पार्टनर उद्योगपतियों को भी 5 स्टार स्तर के चरित्र को अपनाने के लिए मजबूर करिये ना की सिर्फ 5 स्टार स्तर की सुविधा अपनाने के लिए....5 अप्रैल 2011 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जरूर पूरे परिवार के साथ आइये | अभी इस देश,समाज व इंसानियत को सबसे पहले सिर्फ 5 स्टार चरित्र की आवश्यकता है क्योकि चरित्र की कीमत पे पाया गया 5 स्टार सुख-सुविधा किसी इंसान के हित में नहीं |