जिस तरह समंदर के किनारे कहिं बिकनी पहन कर अर्धनग्न अवस्था में लोग भारत में स्नान करते मिल जायेंगे और विश्व के कई देशों में नंगे,जिसे अच्छा तो कतई नहीं कहा जा सकता / ठीक उसी तरह इन्टरनेट रुपी समंदर के किनारे पर जब आप जायेंगे तो ऐसी ही अवस्था पाएंगे लेकिन जब आप इस समंदर कि अथाह गहराईयों में गोता लगायेंगे तो इसमें ऐसे-ऐसे अनमोल रत्न आप को मिल सकता है,जिससे आपका जीवन इंसानियत और मानवता के उच्च मूल्यों को समाहित करने के साथ-साथ ज्ञान के अथाह भंडार से संवर सकता है / साथ ही उस ज्ञान और वैचारिक रत्न को आप अपनी जीविका के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं / इस समंदर कि गहराइयों में आपको ब्लॉग जैसे अनमोल मोती और ब्लोगरों कि दुनिया से बना मोतियों का हार भी मिलेगा / इस हार को अगर आप तन,मन और लगन से चमकाकर धारण करेंगे,तो हो सकता है आप इस दशक के सबसे बड़े सार्थक बदलाव का नायक भी बन जाएँ / निश्चय ही इस इन्टरनेट रुपी समंदर का गंभीरता से गोता लगाकर,कुछ सार्थक मोती को पाकर ,सार्थक बदलाव लाने का प्रयास हर किसी को करना चाहिए / इसमें ब्लॉग और ब्लोगर जो इन्टरनेट रूपी समंदर का एक बहुमूल्य मोती हैं ,आपकी भरपूर मदद कर सकता है / इस समंदर का गोता मोती पाने के लिए जरूर लगाइए किनारों पर बिखरे गंदगी कि ओर नजर और मन को मत दौराइए /
आज इस समाज और देश को ऐसे गोताखोर कि आवश्यकता भी है, जो समंदर कि गहराइयों से मोती चुनकर लाने का साहस रखता हो /लाख टके कि बात यह है कि इंटरनेट एक पावर है ,इसका सदुपयोग और दुरूपयोग आपके हाथ में है /
एक सराहनीय विचार की प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
गोता कैसे लगाएं जरा यह भी तो बताएं।
जवाब देंहटाएंअजित जी बहुत अच्छा प्रश्न किया है ,आपने / इसका एक वाक्य में जवाब दे रहा हूँ / जैसे आपकी जिज्ञासा हार्ट की सर्जरी को होते हुए देखने की है , तो आप पहले YouTube पर जाये फिर उसके सर्च बॉक्स में live video of heart surgery लिखें और सर्च करें आपके सामने कई लाइव विडियो हार्ट सर्जरी के मौजूद होंगे , जिससे आपकी जिज्ञासा के साथ-साथ ज्ञान भी अपडेट होगा /
जवाब देंहटाएं